केंद्र से चाहिए बुनियादी ढांचा परियोजना के लिए सहायतानीति आयोग की बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को बुनियादी ढांचा परियोजना के लिए केंद्र से सहायता मांगी है। उनका कहना है कि सूखाग्रस्त मराठवाड़ा क्षेत्र में नदियों को समय से जोड़ने का काम हो सके। इसके अलावा उन्होंने नासिक-पुणे और चिपलून-कराड रेल लाइन, ठाणे मेट्रो, मुंबई फनल जोन और क्लस्टर पुनर्विकास जैसी परियोजनाओं का हवाला देते हुए केंद्रीय निधि मांगी।