राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में पिछले 24 घंटेके दौरान अच्छी बारिश देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे के दौरान हजारीबाग में, सरायकेला, पश्चिमी सिहंभूम में बारिश दर्ज किया गया. इसके साथ ही बहरागोड़ा 64, सिमडेगा 47, पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, खूंटी, चतरा, रांची बारिश दर्ज किया गया.रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक राज्य में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल में गंगा के तटीय इलाके में बने चक्रवाती घेरे के प्रभाव से बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बन गया है.अगले दो दिनों में लो प्रेशर के झारखंड की ओर से बढ़ने की संभावना है. इससे अगले तीन दिनों तक वर्षा की गतिविधियां जारी रह सकती हैं.वहीं, शनिवार को राज्य के लातेहार, लोहरदगा, रांची, खूंटी, सरायकेला-खरसावां व पूर्वी सिंहभूम में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं कुछ जिलों में जोरदार बारिश को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. गुमला, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.