बड़े युद्ध की तरफ बढ़ सकती है दुनिया!इजरायल के समर्थन में खुलकर उतरा अमरीका।अमरीका ने कहा, हम पूरी तरह से इजरायल के साथ।अगर ईरान ने इजरायल पर हमला किया तो उसे करारा जवाब देंगे।ईरान ने इजरायल को हमले की दी है धमकी।इजरायल ने एक के बाद एक हमास के 3 प्रमुख नेताओं को मौत के घाट उतार दिया है।इससे ईरान पूरी तरह आगबबूला हो गया है, ईरान ने अपनी सेना को तैयार रहने को कहा है।